scriptसहकारिता को झटका, अनुबंध में देरी से खरीफ सीजन में जिले के सवा लाख से ज्यादा किसान व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से रहेंगे वंचित | Setback to cooperatives, due to delay in contract, more than 1.25 lakh farmers of the district will be deprived of personal accident insurance in Kharif season | Patrika News
सीकर

सहकारिता को झटका, अनुबंध में देरी से खरीफ सीजन में जिले के सवा लाख से ज्यादा किसान व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से रहेंगे वंचित

6 अरब दस करोड़ का बांटेंगे ब्याजमुक्त लोन किसानों के हितैषी होने का दावा करने वाला सहकारिता विभाग ही किसानों की अनदेखी कर रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण प्रदेश में सहकारी बैंकों के सदस्य अल्पकालीन लोन लेने वाले किसानों का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा ही नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के करीब […]

सीकरMay 09, 2024 / 11:19 am

Puran

6 अरब दस करोड़ का बांटेंगे ब्याजमुक्त लोन

किसानों के हितैषी होने का दावा करने वाला सहकारिता विभाग ही किसानों की अनदेखी कर रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण प्रदेश में सहकारी बैंकों के सदस्य अल्पकालीन लोन लेने वाले किसानों का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा ही नहीं किया जा रहा है। जिससे प्रदेश के करीब 25 लाख और सीकर जिले के करीब सवा लाख सदस्य किसान सहकारिता विभाग की किसान दुर्घटना बीमा पॉलिसी का लाभ नहीं ले पाएंगे। हालांकि इस संबंध में विभाग का तर्क है कि अनुबंध होते ही सदस्य किसान इस बीमा सुविधा का लाभ ले सकेंगे। गौरतलब है कि सीकर​ जिले में खरीफ सीजन के दौरान सवा लाख से ज्यादा किसानों को छह अरब दस करोड़ रुपए का ब्याजमुक्त लोन बांटा जाएगा।

दस लाख रुपए का क्लेम

योजना के तहत ब्याजमुक्त लोन लेते समय किसान का बीमा किया जाता है। कृषि कार्य या सामान्य परििस्थति में किसान की मौत होने पर परिवार को आर्थिक संबंल दिया जा सके। जिसके तहत संबंधित से महज 370 रुपए का प्रीमियम लेकर आपदा के समय दस लाख रुपए तक का क्लेम दिया जाता है।

इनका कहना है

मुख्यालय स्तर पर दुर्घटना बीमा योजना में टेंडर नहीं कारण और गाइड लाइन नहीं आने के कारण अल्पकालीन फसली लोन लेने वाले किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल पाएगा। गाइड लाइन आते ही ऋण लेने वाले किसानों को दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ दिया जाएगा।
योगेश शर्मा, महाप्रबंधक सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक

Hindi News/ Sikar / सहकारिता को झटका, अनुबंध में देरी से खरीफ सीजन में जिले के सवा लाख से ज्यादा किसान व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा से रहेंगे वंचित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो