scriptसांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, सोनिया ने पूछा 0 | Sansad ka Report Card Raebareli Lok sabha election 2024 | Patrika News
रायबरेली

सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, सोनिया ने पूछा 0

सोनिया गांधी ने 17 वीं लोकसभा के पूरे पांच साल के कार्यकाल में एक भी सवाल नहीं पूछा है। सोनिया गांधी डिबेट में हिस्सेदारी के मामले में नेशनल एवरेज से 40.6 पीछे है। सोनिया ने पूरे पांच साल के संसदीय कार्यकाल में एक भी प्राइवेट मेंबर बिल नहीं लाया। संसद में हाजिरी में वह यूपी स्टेट एवरेज से 34%पीछे है।

रायबरेलीMar 28, 2024 / 08:05 pm

Janardan Pandey

sonia gandhi in parliament
एक दिन की बात है संसद का सत्र चल रहा था। सोनिया गांधी संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए पार्लियामेंट पहुंचती है। उनके आते ही उनके गाड़ी के पास लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीरंजन चौधरी और कांग्रेस के कुछ संसद पहुंचते हैं। उस दिन अधीरंजन चौधरी ने भगवा रंग का कुर्ता पहना हुआ था। सोनिया गांधी अधीरंजन चौधरी को देखकर मुस्कुराते हुए कहती हैं कि “आज काफी कलरफुल कपड़ा पहन कर आए हो” यह सुनकर अधीरंजन चौधरी और उनके आसपास खड़े बाकी सांसद और मीडिया कर्मी हंसने लगते हैं। वैसे सोनिया गांधी जब भी पार्लियामेंट आती है। किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती है।
sonia_gandhi
-संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023
-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के संबंध में
-विद्यालय में मध्याह्न भोजन पुनः प्रारंभ करने का अनुरोध
-सरकार से आग्रह है कि दुनिया की इलेक्ट्रोलर राजनीति में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया दिग्गजों के -व्यवस्थित प्रभाव और हस्तक्षेप को समाप्त किया जाए?
-सरकार से अनुरोध है कि 11.12.2021 को आयोजित सीबीएसई परीक्षा में पूछे गए प्रश्न को तुरंत वापस लें
-रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री के निजीकरण का मुद्दा उठाया
sonia_gandhi
sonia_gandhi
sonia_gandhi
sonia_gandhi
(इस स्टोरी में शोध का काम किशन चौबे ने किया है। वह पत्रिका डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।)

Home / Raebareli / सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, सोनिया ने पूछा 0

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो