scriptLok Sabha Elections 2024: आंधी-बारिश और लू ने ली परीक्षा, 68.25 फीसदी ने किया मतदान | lok sabha elections phase 2 voting in comprision with 2019 uttar pradesh bihar rajasthan madhya pradesh maharashtra chhattisgarh | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: आंधी-बारिश और लू ने ली परीक्षा, 68.25 फीसदी ने किया मतदान

पहले चरण में 102 सीटों पर 62.37 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2019 की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत कम था। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 79.66 प्रतिशत मतदान त्रिपुरा में हुआ।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 07:33 am

Paritosh Shahi

18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव के दूसरे चरण में पहले चरण की तरह मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया। कहीं भीषण गर्मी-लू तो कहीं आंधी और बारिश के बीच हुए इस चरण के चुनाव में 12 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर शुक्रवार को करीब 68.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो पिछले चुनाव से करीब 4.62 फीसदी कम है। 2019 के चुनाव में इन सीटों पर 72.87 फीसदी वोटिंग हुई थी। हालांकि निर्वाचन आयोग के अंतिम आंकड़े आने पर मतदान प्रतिशत में बदलाव संभव है। पहले चरण में 102 सीटों पर 62.37 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2019 की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत कम था। दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 79.66 प्रतिशत मतदान त्रिपुरा में हुआ। हालांकि यहां भी पिछली बार से 3.24 प्रतिशत कम वोटिंग हुई। सबसे कम मतदान उत्तर प्रदेश में हुआ जो पिछली बार से 7.91 प्रतिशत कम रहा।
कम वोटिंग के बावजूद, मतदान केंद्रों पर जमा भीड़ में काफी उत्साह देखा गया। त्रिपुरा, असम और छत्तीसगढ़ में कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की लंबी कतारें देखी गईं। जम्मू-कश्मीर में जम्मू-रियासी सीट के कई मतदान केंद्रों पर भी पुरुष और महिला मतदाताओं में उत्साह दिखा। दूसरे चरण में 1,206 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह सात बजे से कराया गया।
दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर भी चुनाव होना था, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार के निधन के बाद अब इस सीट पर चुनाव सात मई को तीसरे चरण में होगा। लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए सात चरणों में कराए जा रहे आम चुनाव की मतगणना चार जून को कराई जाएगी।

गजेंद्र, राहुल भी हैं मैदान में

इस चरण में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजीव चंद्र शेखर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के भाग्य का भी फैसला होगा।

केरल में पिछले चुनाव से 12 फीसदी कम वोटिंग

पिछले चुनाव से तुलना करें तो मतदान प्रतिशत में सबसे ज्यादा अंतर सबसे शिक्षित राज्य केरल में दिखा है। यहां 2019 की तुलना में करीब 11.09 कम मतदान हुआ। पिछले चुनाव की तुलना में जिन राज्यों में पांच फीसदी से ज्यादा कम मतदान हुए हैं, उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, मध्यप्रदेश भी शामिल हैं।

दो घंटे में शत-प्रतिशत वोटिंग

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक में स्थित बंजरुमले गांव में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को 100 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गांव में 111 पात्र मतदाता हैं, जिनमें से सभी दो घंटे तक चले मतदान में शामिल हुए।

अस्पताल से छुट्टी लेकर नारायण मूर्ति ने डाला वोट

कर्ऩाटक में आइटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति खराब सेहत के बावजूद अपनी पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति के साथ वोट देने पहुंचे। सुधा मूर्ति ने कहा कि ‘नारायण मूर्ति (77 वर्ष) अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दिलाई। अब मतदान के बाद उन्हें घर लेकर जा रहे हैं।’

नौ ट्रेनें रद्द होने से नहीं कर सके मतदान

असम में बराक घाटी जाने वाली नौ ट्रेनें रद्द होने से बड़ी संख्या में मतदाता बूथ तक नहीं पहुंच सके। बांग्लाभाषी बहुल बराक घाटी की दो सीटों- सिलचर और करीमगंज में वोटिंग थी। रेलवे के अनुसार मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण ट्रेंने रद्द की गईं। लोगों ने इसे सरकार की साजिश बताया।

ब्रू समुदाय ने की पहली बार की वोटिंग

त्रिपुरा में ब्रू मतदाताओं ने पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया। इन्हें हाल ही में राज्य में 12 स्थानों पर स्थाई ठिकाना मिल गया है। 2020 तक इस समुदाय की आबादी राहत शिविरों में रह रही थी। मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने पहली बार हिस्सा लिया था। ब्रू समुदाय के 17,524 वोटर हैं।

कतार में खड़ी महिला को दिल का दौरा

केरल में मतदान प्रक्रिया के दौरान एक बूथ एजेंट सहित चार लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक में बेंगलूरु के जेपी नगर में कतार में लगी एक अधेड़ महिला को दिल का दौरा पड़ा। उसी कतार में खड़े एक चिकित्सक ने तत्काल उसकी सहायता की और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

औसत मतदान प्रतिशत ((रात एक बजे तक के आंकड़े))

राज्य मतदान प्रतिशत 2024 मतदान प्रतिशत 2019 कम/ ज्यादा
असम- 77.35 76.37 0.98
बिहार- 57.81 63.03 – 5.22
छत्तीसगढ़- 75.16 75.09 0.07
जम्मू-कश्मीर- 72.32 72.50 – 0.18
कर्नाटक- 68.47 69.65 – 1.18
केरल- 70.21 81.30 – 11.09
मध्य प्रदेश- 58.26 67.63 – 9.37
महाराष्ट्र- 59.63 62.93 – 3.30
मणिपुर- 78.78 84.14 – 5.44
राजस्थान- 64.07 68.27 – 4.20
त्रिपुरा- 79.66 82.90 – 3.24
उत्तर प्रदेश- 54.85 62.76 – 7.91
पश्चिम बंगाल- 73.78 80.77 – 6.99

Home / National News / Lok Sabha Elections 2024: आंधी-बारिश और लू ने ली परीक्षा, 68.25 फीसदी ने किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो