scriptEarthquake In Gujarat: भूकंप के झटकों से हिल गया कच्छ और सोमनाथ, आंखों में तैर गया 26 जनवरी का खौफ | Patrika News
राष्ट्रीय

Earthquake In Gujarat: भूकंप के झटकों से हिल गया कच्छ और सोमनाथ, आंखों में तैर गया 26 जनवरी का खौफ

Earthquake In Gujarat: भूकंप के दोहरे झटकों ने एक बार फिर से गुजरात को हिला दिया। गनीमत यह रही कि इसकी तीव्रता कम रही और किसी को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

अहमदाबादMay 09, 2024 / 09:21 pm

Anand Mani Tripathi

Earthquake In Gujarat: गुजरात में कच्छ के खावडा के निकट और गिर सोमनाथ जिले के तलाला के निकट गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप अनुसंधान संस्थान के अनुसार बुधवार सुबह पांच बजकर 39 मिनट पर 2.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र कच्छ में खावडा से 56 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।
दूसरी बार अपराह्न 12 बजकर 55 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप के झटके आये, जिसका केंद्र सौराष्ट्र क्षेत्र में तलाला से 14 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पूर्व में था।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की अभी तक कोई खबर नहीं है। उल्लेखनीय है कि गुजरात में गिर सोमनाथ जिले के तलाला के निकट बुधवार को भूकंप के 3.7 और 3.4 तीव्रता के दो झटके महसूस किये गये थे।

Hindi News/ National News / Earthquake In Gujarat: भूकंप के झटकों से हिल गया कच्छ और सोमनाथ, आंखों में तैर गया 26 जनवरी का खौफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो