scriptयात्रियों के लिए अच्छी खबर: रेलवे शुरू कर रहा है यहां के लिए नई ट्रेन, इतने स्टेशनों पर रुकेगी | AC summer special weekly train for Bangalore from tomorrow | Patrika News
जोधपुर

यात्रियों के लिए अच्छी खबर: रेलवे शुरू कर रहा है यहां के लिए नई ट्रेन, इतने स्टेशनों पर रुकेगी

Summer Special Train: जालोर-भीनमाल-भीलड़ी के रास्ते संचालित होगी ट्रेन, 9 जून तक करेगी 6 ट्रिप

जोधपुरMay 04, 2024 / 09:28 am

Rakesh Mishra

Summer Special Train: ग्रीष्मावकाश में ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से भगत की कोठी से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्टेशन के बीच एसी समर स्पेशल वीकली ट्रेन संचालित की जाएगी। ट्रेन रविवार से चलेगी और 9 जून तक 6 फेरे करेगी।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए ट्रेन 06587/06588 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु-भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एसी समर स्पेशल वीकली ट्रेन का जालोर-भीनमाल-भीलड़ी स्टेशनों के रास्ते संचालन प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके 6 फेरे होंगे। ट्रेन 06588 भगत की कोठी से प्रत्येक रविवार को सुबह 4 बजे रवाना होकर सोमवार रात्रि 11.45 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन 06587 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से प्रत्येक गुरुवार को सायं 4.30 बजे प्रस्थान कर शनिवार अपराह्न 1.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से पहले ट्रिप के लिए गुरुवार को रवाना हुई ट्रेन शनिवार दोपहर भगत की कोठी पहुंचेगी। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 1 फर्स्ट मय सेकंड एसी, 3 सेकंड एसी, 16 थ्री टायर एसी, 1 पेंट्रीकार व 2 गार्ड के डिब्बों सहित कुल 23 कोच होंगे।

इन स्टेशनों पर ठहराव

ट्रेन आवागमन में लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, वापी, बोइसर, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, मिरज, घटप्रभा, बेलगावी, धारवाड़, हुबली, हावेरी, रेन्निबेंनुरू, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे, तिपतुरु व तुमकूर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Home / Jodhpur / यात्रियों के लिए अच्छी खबर: रेलवे शुरू कर रहा है यहां के लिए नई ट्रेन, इतने स्टेशनों पर रुकेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो