scriptLok Sabha Elections 2024 : राजस्थान के 12 सीटों पर वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान के 12 सीटों पर वोटिंग कल, पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू

7 Photos
2 weeks ago
1/7
जयपुर में गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से दो पारियों में 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी।
2/7
पहली पारी के दल प्रातः 7 से 10 बजे तक और द्वितीय पारी के मतदान दल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रवाना होंगे। मतदान दल पोलिंग स्टेशन के लिए ईवीएम, वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर रवाना होंगे।
3/7
बैग में सुई-धागा से लेकर माचिस मोमबत्ती तक दी गई है। चुनाव सामग्री के बैग में 56 तरह के आइटम्स के साथ मेडिकल किट शामिल हैं।
4/7
जयपुर में गुरुवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय और जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से दो पारियों में 4 हजार 213 मतदान दलों की रवानगी होगी।
5/7
पहले चरण में राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
6/7
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अवधि के दौरान अंतरराज्यीय सीमाएं भी सील रहेंगी।
7/7
साथ ही, इन क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध के साथ सूखा दिवस रहेगा। लोकतंत्र महापर्व के लिए राजस्थान में प्रथम चरण के लिए 12 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग होगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरूं गई है।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.