scriptAmer Mawatha: जयपुर में ऐसा क्या हुआ जो महादेव हो गए प्रकट, आपको हिलाकर रख देंगी ये अद्भुत तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

Amer Mawatha: जयपुर में ऐसा क्या हुआ जो महादेव हो गए प्रकट, आपको हिलाकर रख देंगी ये अद्भुत तस्वीरें

4 Photos
2 weeks ago
1/4
प्रदेश में गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी जयपुर में तेज धूप के बीच शहर के जलाशयों के कंठ सूखने लगे हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह के मध्य तक कई जिलों में दिन में तापमान 42 से 44 डिग्री तक दर्ज होने के आशंका है।
2/4
जयपुर में आमेर स्थित मावठा जल से लबालब भरा रहता है। वर्तमान में गर्मी के चलते मावठा भी सिकुड़ने लगा है। हालात यह है कि पानी कम होने से प्रतिमाओं के अवशेष और पूजा सामग्री से जलाशय में फैली गंदगी साफ नजर आ रही है।
3/4
मावठे को देखने के लिए दूर—दूर से पर्यटक आते हैं। आमतौर पर अपनी सुंदरता के लिए मशहूर मावठे में पसरी गंदगी सरकारी प्रयासों को भी मुंह चिढ़ा रही है।
4/4
जयपुर प्रशासन की अपील के बावजूद लोग यहां आस्था के नाम पर मूर्तियों का विसर्जन करने आते हैं और जलस्त्रोतों में गंदगी फैलाते हैं। मावठे की ये तस्वीरें अपने आप में बहुत कुछ कहती हैं।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.