scriptIPL 2024: नरेन और साल्ट की आंधी में ध्वस्त हुआ 12 साल पुराना रिकॉर्ड, 10 ओवर में कूट डाले 137 रन | ipl 2024 kkr vs pbks sunil narine philip salt scored 137 runs in 10 over breaks 12 year old record for kolkata knight riders | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: नरेन और साल्ट की आंधी में ध्वस्त हुआ 12 साल पुराना रिकॉर्ड, 10 ओवर में कूट डाले 137 रन

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 42वें मुकाबले में सुनील नरेन और फिल साल्ट ने मिलकर पंजाब किंग्स के खिलाफ 69 गेंदों का सामना किया और 15 चौके-10 छक्कों की बदौलत 146 रन ठोक दिए।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 09:03 pm

Vivek Kumar Singh

Sunil Narine and Phil Salt
IPL 2024, KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 42वें मुकाबले में सुनील नरेन और फिल साल्ट ने गदर मचा दिया और 10 ओवर में ही 137 रन कूट दिए। नरेन ने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 32 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर फिल साल्ट की भी तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 37 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। दोनों मिलकर पंजाब किंग्स के खिलाफ 69 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 छक्के और 15 चौके लगाए। इन दोनों 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

12 साल पहले कैलिस और बिसला ने बनाए थे 136 रन

साल 2012 में आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जैक्स कैलिस और मनिंदर बिसला ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 136 रनों की साझेदारी की थी। नरेन और साल्ट ने 137 रन की साझेदारी कर 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। हालांकि कोलकाता नाइट राइजर्स के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड गौतम गंभीर और क्रिस लिन के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ 184 रनों की अटूट साझेदारी की थी।

10 ओवर में कूट डाले 137 रन

आईपीएल इतिहास में फिल साल्ट और सुनील नरेन की इस पारी ने एक और किर्तीमान लिखा। 10 ओवर 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 2024 में ही सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 158 रन बनाए थे। हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ फिर से कहर बरपाया और 148 रन कूट दिए। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस हैं, जिन्होंने सनराइजर्स के खिलाफ 141 रन बनाए। चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने इसी आईपीएल में 138 रन बनाए थे।
आईपीएल 2024 में सुनील नरेन पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने अब तक 177 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं तो फिल साल्ट 193 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं। ट्रेविस हेड इस सीजन 229 की स्ट्राइक रेट से पावरप्ले में 259 रन बना चुके हैं।

Home / Sports / Cricket News / IPL 2024: नरेन और साल्ट की आंधी में ध्वस्त हुआ 12 साल पुराना रिकॉर्ड, 10 ओवर में कूट डाले 137 रन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो