scriptIPL 2024: गायकवाड़ और दुबे ने मिलकर ठोक दिए 25 बाउंड्री, लखनऊ के सामने 210 का लक्ष्य | ipl 2024 csk vs lsg ruturaj gaikwad samshed hundred shivam dube fifty helps chennai super kings to post huge target for lucknow super giants | Patrika News
खेल

IPL 2024: गायकवाड़ और दुबे ने मिलकर ठोक दिए 25 बाउंड्री, लखनऊ के सामने 210 का लक्ष्य

IPL 2024: चेपॉक स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड़ के शतक और शिवम दुबे के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा है।

नई दिल्लीApr 23, 2024 / 09:34 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024, CSK vs LSG
IPL 2024, CSK vs LSG Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 39वें मुकाबले मे ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला जमकर आग उगला। उनके शतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 210 रन बनाए। गायकवाड़ 108 रन बनाकर नाबाद रहे तो शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 244 की स्ट्राइक रेट से 66 रन कूट दिए। धोनी को भी एक गेंद खेलने आना पड़ा, जहां उन्होंने चौका लगाकर फैंस को झूमने का मौका दिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रविंद्र की जगह अजिंक्य रहाणे को ओपनिंग के लिए भेजा लेकिन वह 1 रन बनाकर मैच हेनरी का शिकार हो गए। डेरिल मिचेल भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके और 19 गेंदों में 16 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार हुए। हालांकि एक छोर कप्तान गायकवाड़ ने संभाल के रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया।

गायकवाड़ ने ठोका शतक तो दुबे की फिफ्टी हुई पूरी

चेन्नई ने 103 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन गायकवाड़ का बल्ला लगातार रन उगल रहा था। कप्तान को दुबे का साथ मिला और दोनों ने अगले 9 ओवर में टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान गायकवाड ने शतक पूरा किया तो शिवम दुबे ने भी अर्धशतक ठोक दिया। आखिरी ओवर में दुबे 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए। गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली।

Home / Sports / IPL 2024: गायकवाड़ और दुबे ने मिलकर ठोक दिए 25 बाउंड्री, लखनऊ के सामने 210 का लक्ष्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो